प्राचीन काल से तंत्र का उपयोग अपने शत्रुओं से बदला लेने के लिए बहुतायत से किया जाता रहा है और इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है क्योंकि यदि आप सामने से किसी को नुकसान पहुंचाते हैं तो उस पर आप को भी नुकसान पहुंचने की संभावना बनी रहती है लेकिन तंत्र प्रयोग एक ऐसा प्रयोग होता है कि जिससे आप अपने शत्रु को मनचाहा कष्ट पहुंचा सकते हैं लेकिन आपके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं रह सकता है और कोई आप पर आरोप नहीं लगा सकता है कि आपने इस प्रकार का उस पर तंत्र प्रयोग किया इसलिए कालांतर से इस प्रकार के प्रयोग लोगों के ऊपर किए जाते रहे होंगे कई बार लोग यह पूछते हैं कि मेरा तो कोई शत्रु नहीं है इसके बावजूद भी ऊपर तांत्रिक क्यों होते हैं तो इसका सीधा सा अर्थ यह होता है कि अगर आप तरक्की करते हैं अगर आप अच्छे से रहते हैं अगर आप सुख सुविधा संपन्न है तो लोग आपसे जलते हैं और इस ईर्ष्या वश इस तरह के प्रयोग कर देते हैं और उसमें सबसे खास बात यह रहती है कि कई बार ऐसे लोग भी प्रयोग करते हैं जिनका आप से कोई लेना-देना ही नहीं होता है सिर्फ वह आपसे जलने के कारण भी आपके ऊपर प्रयोग कर देते हैं तो मैं आज आपको इस प्रकार के तंत्र प्रयोगों से बचने का एक बहुत ही सटीक और सरल उपाय बताऊंगा जिसमें आपका खर्च कुछ भी नहीं आना है घर का कुछ सामान है जिससे प्रयोग करके आप अपने घर से तंत्र प्रयोग या एक तरह से कहे नेगेटिव एनर्जी को हटा सकते हैं इस प्रयोग करने के लिए आपको तीन वस्तुओं की आवश्यकता है एक पहली वस्तु है काली मिर्च 15 ग्राम कपूर 15 ग्राम हींग 15 ग्राम काली मिर्च को लेकर पीस लीजिए अच्छी तरह से और हींग को भी पीस लीजिए और कपूर को अपने हाथ से तोड़ कर मसल कर उसमें मिला दीजिए तीनों चीजों का पाउडर बना लें इस पाउडर की छह अलग-अलग पुड़िया बना ले इसके बाद एक कंडा या जिसे गोबर का गाय के गोबर का उपला कहते हैं उसे चलाएं और उस पर एक पुड़िया डाल दे और जब इसका धुआं होने लगे तो इसे सारे घर में घुमा दे और अंत में बाथरूम में घुमा कर इस को घर के मध्य में रख दें यह प्रयोग सुबह और शाम करना है इस प्रकार 6 पुड़िया जो आपने बनाई थी प्रतिदिन दो पुड़िया आपके खत्म होंगे इस तरह यह प्रयोग आपको सिर्फ 3 दिन करना है सुबह और शाम को करना है इस प्रयोग को करने के बाद इसका असर आपको अपने व्यवसाय अपने स्वास्थ्य अपने धन अपनी मानसिक स्थिति पर तत्काल ही नजर आएगा प्रयोग कर कर देखें और बताएं
Post a Comment